जय जगत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की साधारण सभा की बैठक आज दिनांक 25-6-2023 को संपन्न हुई।
*गंगा दौड़ **5000मीटर 7 अक्टूबर 2023 , कुकरैल पिकनिक। लखनऊ मे संस्था के सदस्यों ने सहभागिता दर्ज करायी. नदियो की स्वच्छता के लिए प्रयासरत शासन में सहभागिता.
1अकटूबर, 1 घंटे, एक साथ. स्वच्छता के लिए श्रम दान, गोमती नदी के तट पर जय जगत EWS द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ (2023)
यातायात माह 1 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक मनाया गया। दिनाँक 21 नवम्बर को संस्था के सहयोग से यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।
आज दिनांक 08-02-2024 को *शिक्षा सबको मिले * के उद्देश्य से जय जगत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा छात्र यश को Rs. 4000/ [ चार हजार] का शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए चैक प्रदान किया गया।
इस बच्चे की परवरिश डॉ मोहम्मद नसीमुद्दीन ,जो जन्म से विकलांग है, कर रहे हैं। बच्चे की माँ अत्यधिक विपन्न एवं परित्यक्ता है। बच्चे की पूरी देख भाल, भोजन, स्कूल फीस, एवं अपने साथ रख कर एक अभिभावक की तरह करते हैं। मोहम्मद नसीमुद्दीन मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं।
क्षेत्रीय वन अधिकारी, कुकरैल लखनऊ से आज दिनांक 21-8-2024 को जयजगत एजुकेश्नल एन्ड वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यगण नर्सरी से पौध प्राप्त कर विशाल खण्ड-1 के पार्क एवम उपयुक्त स्थान पर रोपित किया गया। इस अवसर पर श्री घनश्याम यादव, आर डी मौर्य, श्री राज पति मुख्य रूप से सहभागी रहे।
क्षेत्रीय वन अधिकारी कुकरैल लखनऊ से प्राप्त पौध का आज दिनाँक 22-8-2024 को गोमती नगर के डा- राम मनोहर लोहिया पार्क मे संस्था के सदस्यगण रोपित किये। श्री लालता प्रसाद सिंह, समर बहादुर सिंह, घनश्याम यादव, राम आश्रय मौर्य, विनोद जी, गौरी शंकर एडवोकेट, राज पति यादव, आर डी मौर्य ने कुल 24 फलदार पौधे रोपित किये।
सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर दिनाँक 29-11-2024 को गोमती नगर लखनऊ के शहीद मनोज कुमार पांडेय चौराहा पर सायं 5:00 बजे जय जगत एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी एवम यातायात पुलिस बल द्वारा सड़क
दुर्घटना मे मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही सड़क दुर्घटना को रोकने के उपाय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर यातायात पुलिस अधीक्षक लखनऊ एव संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 जय जगत एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी - All Rights Reserved.