जय जगत एजुकेशनल एंड welfare society एवं लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम digdiga, विशाल खंड-1 में जरूरत मंद लोगों को कंबल का वितरण आदरणीय श्रीमती कान्ति सिंह पूर्व सदस्य विधान परिषद , ने किया। इस अवसर पर अतिथि के अलावा जय जगत एजुकेशनल एंड welfare society के संस्थापक श्री आर डी मौर्य, सदस्य श्री आर के पाल, सदस्य श्रीमती करुणा सिंह श्री शुक्ला जी आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी के 75 वे शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मुख्य वक्ता श्री राजीव नयन बहुगुणा वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण विद के साथ। पर्यावरण संरक्षण में गांधी जी की उपादेयता नामक विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। य़ह कार्यक्रम 29 जनवरी-2023, रविवार को शिरोन हैंग ऑउट, अम्बेडकर उद्यान, गोमती नगर लखनऊ में संपन्न हुआ।
जय जगत संस्था इस सामाग्री का वितरण गरीब, जरूरत मंद परिवार को उपलब्ध कराएगी।
यमुना मिशन के संस्थापक श्री प्रदीप बंसल के आमंत्रण पर JJEWS के संस्थापक सचिव श्री आर०डी० मौर्य ने हिस्सा लिया |
यमुना मिशन संस्था द्वारा दिनांक 11/04/2022 को मथुरा के यमुना तट पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया | साथ में JJEWS के संस्थापक सचिव श्री आर०डी० मौर्य
आश्रय गृह जियामऊ, लखनऊ में निराश्रित बुजुर्गों को संस्था द्वारा भोजन प्रसाद वितरित किया गया |
जय जगत एजुकेशनल & वेल फेयर सोसाइटी गोमती नगर लखनऊ ने B,tech मे प्रवेश के लिए गरीब व अस्वस्थ माता-पिता के पुत्र को ₹10,000.00 की मदद कर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ में प्रवेश दिलाया। संस्था के संस्थापक सचिव श्री आर , डी, मौर्य व सदस्य श्री आर, के, पाल ने छात्र हर्ष प्रतीक श्रीवास्तव को उनके माता-पिता की उपस्थिति में चैक प्रदान किया। जय जगत संस्था छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
जय जगत एजुकेशनल एंड वेल फेयर सोसाइटी द्वारा विद्यार्थियों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जय जगत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीबों को कंबल वितरण
महिला दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा सम्मानित महिलाएं
Copyright © 2024 जय जगत एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी - All Rights Reserved.